उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः ओपी राजभर की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने थामा कांग्रेस का हाथ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की जनता को परिवर्तन का एहसास कराएगी.

etv bharat
आनंद मिश्रा ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

By

Published : Jan 30, 2020, 6:28 PM IST

लखनऊः राजधानी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उन्हें सदस्यता दिलाने के बाद कहा कि समाज के हर वर्ग का रुझान कांग्रेस की ओर तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही अजय कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में जन आकांक्षाओं को पूरा करेगी.

आनंद मिश्रा ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

प्रदेश अध्यक्ष ने ली कांग्रेस की सदस्यता
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान आनंद मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया है. उत्तर प्रदेश की जनता को न्याय और समता के सिद्धांत पर चलकर शासन देने की क्षमता कांग्रेस के पास है.

आम लोगों के हित के लिए संघर्ष शुरू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने आम लोगों के हित के लिए संघर्ष शुरू किया है. इसका सकारात्मक असर भी दिखने लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की जनता को परिवर्तन का एहसास कराएगी.

कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में शामिल लोग
कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में भगवान दास, शिव कुमार कश्यप, प्रदेश महासचिव यूथ श्रीनिवास राजभर, बलिया के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिनारायण राजभर छोटे लाल, राजभर नेपाली राजभर हर शंकर राजभर, मुन्ना राजभर और श्रीकांत राजभर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से की बेरोजगारी रजिस्टर की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details