लखनऊ:समाजवादी पार्टी गठबंधन से दूर होकर भाजपा गठबंधन के साथ जुड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ओमप्रकाश राजभर के साथ उनके बेटे अरुण राजभर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि राजभर की तरफ से यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी. उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर बातचीत हुई.
इसके साथ ही पिछड़ी जाति में शामिल भर/ राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार की तरफ से दिल्ली भेजे जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री से बातचीत (Omprakash Rajbhar met CM Yogi) हुई. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात में चर्चा की गई. आगामी महीने में योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी संभावित है, जिसमें ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जाना है.
इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से हरी झंडी भी मिल चुकी है. इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को लोकसभा की एक सीट देने पर भी लगभग सहमति बन चुकी है. साथ ही अन्य कई राजनीतिक विकल्पों और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं को योगी सरकार में निगम आयोगों में भी समायोजित किए जाने पर बातचीत हुई है.
सुभासपा (Suheldev Bharatiya Samaj Party) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आवास पर एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गए थे. इस दौरान तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई. सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में पिछड़ी जातियों को कैसे भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ना है? राजभर समाज का किन प्रमुख जिलों में अच्छा वोट बैंक है? वहां किस प्रकार से काम करना है. ऐसे तमाम विषयों पर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच विस्तार से बातचीत हुई है. (UP Politics News)
ये भी पढ़ें- Ground Report : बिहार के रास्ते भारत में कैसे घुसी सीमा हैदर? कहां गड़बड़ी हुई है? जानें सबकुछ