लखनऊ:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आह्वान पर नए कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को ग्राम सभा खुटहा चोलापुर में किसान जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने शिरकत की.
प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया कि अभी पूर्वाचल का किसान कृषि बिल के नुकसान को नहीं समझ पा रहा है. आज के दिन सुभासपा यूपी के 5,000 गांवों में किसान जागरूकता के लिये बैठक कर रही है. आजादी के बाद पहली बार किसानों को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का यह बिल है. जबकि किसान प्रधान देश में किसानों को अपना अन्न कहीं भी किसी रेट में बेचने का अधिकार रहा है, लेकिन अन्नदाता को ही मजदूर बनाकर उनकी जमीन में मजदूरी कराने वाला बिल बनाया गया है, जिसका विरोध सुभासपा करती आ रही है.