लखनऊ : प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के संगठनात्मक व चुनाव की क्या रणनीति हो इसके लिए प्रदेश कार्यालय में सुझाव पेटिका लगाई गई है. अवध प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की ओर से यह सुझाव पेटी लगाई गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार के निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से ग्राउंड लेवल पर तैयारियां (Congress for preparation of body elections) शुरू की गई हैं. उसी के तहत प्रांतीय अध्यक्ष ने लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं, ताकि उसी के आधार पर आगे की तैयारियां की जाएं.
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि कई बार पदाधिकारी व कार्यकर्ता खुलकर अपने बात पार्टी के सामने नहीं रख पाते हैं. ऐसे में अगर उनके कोई सुझाव या शिकायत होती है तो उसे भी वह कहने से बचते हैं, जिसका नुकसान पार्टी को चुनाव के समय उठाना पड़ता है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस सुझाव पेटिका के माध्यम से पार्टी से जुड़ा कोई भी कार्यकर्ता पदाधिकारी या टिकट की उम्मीद कर रहे लोग भी अपने सुझाव पार्टी तक पहुंचा सकते हैं. प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे (Provincial President Nakul Dubey) ने बताया कि सुझाव पेटिका में आने वाले हर सुझाव को हर दिन निकाला जाता है और उसका एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. चुनाव की तैयारी के समय इन सब सुझाव को गंभीरता से लिया जाएगा, उसमें जो भी अच्छे सुझाव होंगे उसे पार्टी जरूर अपने चुनाव की तैयारियों में शामिल करेगी.