लखनऊ: राजधानी में मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में गन्ना अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश में चीनी उद्योग और गन्ना विकास से संबंधित विकास कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही इसको गति प्रदान करने, गन्ना किसानों को मूल्य का भुगतान कराने और गन्ना किसानों की आय दोगुनी करने पर भी बात की गई.
लखनऊ: गन्ना किसानों में प्रतिस्पर्धा लाने के लिए दिया जाएगा पुरस्कार
राजधानी लखनऊ में गन्ना अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में किसानों का मूल्य भुगतान और दोगुनी आय करने पर विस्तृत चर्चा हुई.
मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि गन्ना किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चीनी मिलों, सहकारी गन्ना विकास समितियों और गन्ना किसानों में प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए सराहनीय कार्य करने वाले प्रदेश की 3 चीनी मिलों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ गन्ना विकास समितियों के तीन गन्ना किसानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
मंडलायुक्त ने बताया कि इस पुरस्कार का मुख्य मकसद यह है कि इन किसानों को गन्ना की खेती के प्रति और अधिक प्रेरित किया जा सके. आज के इस कार्यक्रम में भी लखनऊ मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन चीनी मिल हरदोई और सीतापुर की दो चीनी मिलों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3 गन्ना समितियों लखीमपुर खीरी की 2 और सीतापुर के एक व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 किसान सभी लखीमपुर खीरी के को पुरस्कृत किया गया. दरअसल, प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को उनका बकाया भुगतान दिलाने के साथ-साथ उनकी आय दोगुना करने के प्रयास में लगी है. ऐसे में अधिकारी लगातार बैठक कर गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान करने में लगे हैं.