लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गन्ना मूल्य भुगतान, खांडसारी इकाइयों के संचालन में आगामी पेराई सत्र सहित कई अन्य विभागीय कामकाज को लेकर अधिकारियों से इसकी समीक्षा की. गन्ना मंत्री ने अधिकारियों व चीनी मिल मालिकों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में देरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गन्ना किसानों को समय से उनके बकाए का भुगतान किया जाता रहे. बैठक में अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास संजय भूसरेड्डी एवं गन्ना विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
पिछले 3 वर्षों में 1,05, 399 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड किया गया गन्ना भुगतान
समीक्षा बैठक के दौरान गन्ना मंत्री ने बताया कि पेराई सत्र 2019-20 में प्रदेश की 119 चीनी मिलों द्वारा 11180 लाख क्विंटल गन्ने की रिकॉर्ड पराई की गई. इसके अलावा खास बात यह रही कि लॉकडाउन के दौरान चीनी की बिक्री कम होने के बावजूद भी वर्तमान समय में प्रदेश सरकार द्वारा 45 दिनों की बंदी के दौरान लगभग 6000 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को कराया गया. प्रदेश सरकार द्वारा पिछले करीब 3 वर्षो में गन्ना किसानों को अब तक 1,05, 399 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया गया है.