लखनऊःउत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साढे़ तीन वर्ष में गन्ना सेक्टर में योगदान की उपलब्धियां गिनाईं. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि प्रदेश के 67 लाख गन्ना किसानों के तीन करोड़ 35 लाख परिवार की जीविका का आधार है और अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है. गन्ना मंत्री ने बताया कि इस दौरान गन्ना किसानों का रिकॉर्ड एक लाख 12 हजार 829 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ जो अब तक का सबसे अधिक भुगतान है.
नई चीनी मिलों की स्थापना
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि किसान की खुशहाली के लिए पूर्वांचल की बंद पड़ी निगम क्षेत्र की चीनी मिल पिपराइच गोरखपुर मुंडेरवा बस्ती में 5000 टीसीडी क्षमता की नई मिल का निर्माण किया गया. प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन खांडसारी लाइसेंस नीति जारी की गई है. इस व्यवस्था के तहत 100 घंटे में लाइसेंस जारी करने की सुविधा प्रदान की गई. नई खांडसारी इकाई के लाइसेंस के लिए चीनी मिल से न्यूनतम 15 किलोमीटर दूरी को घटाकर साढ़े सात किलोमीटर का दिया गया.