लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चीनी एवं गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने प्रदेश की चीनी मिलों से तमाम महत्वपूर्ण कार्यालयों में सैनिटाइजेशन कराए जाने के निर्देश दिए हैं. चीनी मिल मालिकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि वह अपने स्तर से कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का काम कराएं.
जारी आदेश में चीनी एवं गन्ना आयुक्त संजय भुसरेड्डी ने कहा है कि चीनी उद्योग और गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा की तरफ से उत्तर प्रदेश की सभी चीनी मिलों से सार्वजनिक कार्यालयों में सैनिटाइजेशन शुरू करने की अपील की गई है.