लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विभाग ने प्रदेश में 1,76,66,000 लीटर का रिकॉर्ड सैनिटाइजर उत्पादन कर इतिहास रचा है. निश्चित रूप से इससे प्रदेश को कोरोना से लड़ने में बड़ी मदद मिलेगी. प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश में कुल उत्पादन क्षमता 600000 लीटर से अधिक है. प्रदेश अब तक 16007600 लीटर सैनिटाइजर की पैकिंग कर बिक्री की जा चुकी है. जबकि वर्तमान में कुल 51,88,260 लीटर सैनिटाइजर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी का कहना है कि कोरोना आपदा से निपटने के प्रयास में सैनिटाइजर का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने कई कंपनियों को सेंड टायर बनाने का लाइसेंस दिया है.
लखनऊ: गन्ना विभाग ने सैनिटाइजर के उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड - गन्ना विभाग ने सैनिटाइजर उत्पादन में रचा इतिहास
यूपी में गन्ना विभाग ने प्रदेश में 1,76,66,000 लीटर का रिकॉर्ड सैनिटाइजर उत्पादन कर इतिहास रचा है. इससे प्रदेश को कोरोना से लड़ने में बड़ी मदद मिलेगी.
आम जनता को सस्ता व गुणवत्ता पूर्वक सैनिटाइजर उपलब्ध हो सके, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें डिस्टलरी सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां व अन्य संस्थाएं सैनिटाइजर का उत्पादन कर रही हैं. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में उत्तर प्रदेश का बना हुआ सैनिटाइजर भेजा जा रहा है. बता दें कि जब पूरे देश में कोरोना का संक्रमण हुआ तब सरकार ने चीनी मिल व आबकारी की डिस्टलरी में सैनिटाइजर बनाने का निर्णय लिया था. इस दिशा में कार्य करते हुए गन्ना विभाग ने इतिहास रचा है.