लखनऊ: कोरोना वायरस के संकट के समय में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को आश्वस्त किया है कि लॉकडाउन की अवधि में पूरा गन्ना चीनी मिलों को खरीदने के लिए कहा गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि चीनी मिलों को संचालित रखने का निर्णय लिया गया है. उनके दिशा-निर्देश पर चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने चीनी मिलों का संचालन तब तक जारी रखने का निर्देश दिया है, जब तक चीनी मिल क्षेत्र के किसानों का संपूर्ण गन्ना समाप्त न हो जाए.
प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने सभी चीनी मिलों को निर्देश जारी किया है कि अपने क्षेत्र में गन्ना समाप्त होने का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद ही किसी चीनी मिल का संचालन बंद किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में कुल 119 चीनी मिलों की ओर से पेराई कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 18 चीनी मिलें अपने क्षेत्र का समस्त गन्ना पेराई कर बंद हो गई हैं. 101 चीनी मिलें अभी भी संचालित हैं और चीनी मिलों को आपूर्ति योग्य गन्ने का केवल 15 प्रतिशत ही शेष बचा है.