उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सलमान खान की एक्टिंग पड़ी भारी, रेलवे ट्रैक पर Reel बनाने पर मुकदमा

लखनऊ में एक युवक को सलमान खान (Salman Khan) की एक्टिंग कर रील (Reel) बनाना महंगा पड़ गया. रेलवे ट्रैक पर रील बनाने पर आरपीएफ की ओर से युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv bharat
सलमान खान की एक्टिंग पड़ी भारी, रेलवे ट्रैक पर Reel बनाने पर मुकदमा

By

Published : Aug 24, 2022, 6:35 PM IST

लखनऊः राजधानी में डुप्लीकेट सलमान खान (Salman Khan) को रेलवे की पटरी के ऊपर रील (Reel) बनाना महंगा पड़ गया. आरपीएफ ने डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब लगातार पुलिस दबिश देकर फरार चल रहे डुप्लीकेट सलमान खान की गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुटी है.

आरपीएफ के मुताबिक डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अली अंसारी ने हाल में ही गोमती नदी के रेलवे पुल पर अर्धनग्न अवस्था में सलमान की एक फिल्म के गीत पर आधारित रील बनाई थी. इस रील में वह धूम्रपान करते भी नजर आ रहे हैं. इस रील को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया था.

रेलवे ट्रैक पर रील बनाना इस शख्स को पड़ा महंगा.

वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ (RPF) ने आजम के खिलाफ केस दर्ज किया है. डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ केस लखनऊ के एक स्थानीय शख्स की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है. इस बारे में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हमने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है जो रेलवे पुल पर रील का वीडियो शूट कर रहा था. उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, इस बारे में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र का कहना है कि रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. जल्द गिरफ्तारी करके न्यायालय में पेश किया जाएगा. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि ऐसा न करें, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब आजम अंसारी किसी मुसीबत में फंसा है. इससे पहले वीडियो बनाने के चक्कर में वह गिरफ्तार भी हो चुका है. इसी साल 8 मई को लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने सलमान के डुप्लीकेट आजम अंसारी के गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर शांति भंग करने का आरोप था. गौरतलब है कि आजम अपने वीडियो की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहता है, क्योंकि वह सलमान खान की तरह ही शर्टलेस होकर सड़कों पर वीडियो बनाता रहता है.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी

ये भी पढ़ेंः कुदरत का करिश्मा, आदमी एक, किडनी तीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details