लखनऊः राजधानी में डुप्लीकेट सलमान खान (Salman Khan) को रेलवे की पटरी के ऊपर रील (Reel) बनाना महंगा पड़ गया. आरपीएफ ने डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब लगातार पुलिस दबिश देकर फरार चल रहे डुप्लीकेट सलमान खान की गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुटी है.
आरपीएफ के मुताबिक डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अली अंसारी ने हाल में ही गोमती नदी के रेलवे पुल पर अर्धनग्न अवस्था में सलमान की एक फिल्म के गीत पर आधारित रील बनाई थी. इस रील में वह धूम्रपान करते भी नजर आ रहे हैं. इस रील को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया था.
वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ (RPF) ने आजम के खिलाफ केस दर्ज किया है. डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ केस लखनऊ के एक स्थानीय शख्स की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है. इस बारे में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हमने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है जो रेलवे पुल पर रील का वीडियो शूट कर रहा था. उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, इस बारे में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र का कहना है कि रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. जल्द गिरफ्तारी करके न्यायालय में पेश किया जाएगा. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि ऐसा न करें, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें.