लखनऊ :बीते साल गरीब महिला की धोखे से जमीन लिखा लेने वाले सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा विधायक पर लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है.
लखनऊ: धोखाधड़ी के मामले में सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर पर मुकदमा दर्ज - sp mla
गरीब महिला से धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के मामले में कोर्ट ने सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर और उनके दो साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इस क्रम में सपा विधायक पर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है.
मोहनलालगंज से सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर पर मोहनलालगंज की गरीब महिला ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है. मोहनलालगंज कोतवाली में सपा विधायक और उनके करीबी दो दलालों पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है. दर्ज हुई एफआईआर में मोहनलालगंज के बिंदौआ गांव के रहने वाली सुखरानी ने आरोप लगाया कि बीते 19 जुलाई 2018 को उसने अपनी 10 बिसवा जमीन 10 लाख में बेची थी. जब वह जमीन के दलालों संतोष कुमार और अशर्फीलाल के साथ तहसील पहुंची तो सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर ने धोखाधड़ी कर 10 बिसवा के बजाय उसकी एक बीघा जमीन लिखवा ली.
मामले की जानकारी होने के बाद पीड़िता ने इस मामले में पुलिस के बड़े अफसरों तक गुहार लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. आखिर में पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और सीजेएम के आदेश पर मोहनलालगंज कोतवाली में सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर के साथ ही उसके दो करीबियों संतोष कुमार और अशर्फीलाल पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.