लखनऊ:जिले की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बिहार छपरा से सुधीर कुमार मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा को गिरफ्तार किया है. हाल ही के दिनों में एटीएम बाबा और उसके गिरोह ने लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर एसबीआई के एटीएम से करीब 39 लाख रुपए की लूट एटीएम काटकर की थी.
गिरफ्तार सुधीर कुमार मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड मेन हाईवे पर 3 अप्रैल की देर रात को कार से आए बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखा करीब 39 लाख रुपया लूट लिया था. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन लुटेरों की तलाश कर रही थी. तभी इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी की क्राइम टीम को एक सुराग हाथ लगा. एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट करने वाला गिरोह बिहार का है. इसके बाद टीम बराबर बिहार संपर्क बनाए रही. जिसमें पुलिस को पता चला कि गैस कटर लूट कांड करने वाला गिरोह बिहार का ही है. पुलिस कार के नंबर के आधार पर गिरोह तक पहुंच गई और चार साथियों के दबोच लिया.
इसके बाद पुलिस गैंग के सरगना को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही थी. तभी सूत्रों द्वारा बुधवार को पता चला कि बिहार के छपरा से सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने सुधीर कुमार मिश्रा एटीएम बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब एटीएम बाबा के साथ बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है. लूट कांड का मास्टरमाइंड एटीएम बाबा बहुत ही शातिर ढंग से घटना को अंजाम देता था. इसके गिरोह के कई सदस्य घटना में शामिल रहते थे. गिरोह के सदस्य आसपास लगे एटीएम में रेकी करके फिर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे.
गिरोह में ऐसे भी सदस्य थे जो एटीएम में रखे हुए पैसे का भी अंदाजा लगा लेते थे कि एटीएम के अंदर कितने रुपए रखे हैं. जिस एटीएम में कम पैसे होते थे, तो उस एटीएम को हाथ नहीं लगाते थे. लूट कांड में मास्टरमाइंड एटीएम बाबा और उसकी पत्नी रेखा मिश्रा है. लखनऊ पुलिस ने इससे पहले एटीएम बाबा के भाई नीरज मिश्रा सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. सुधीर कुमार मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा के ऊपर बिहार में करीब 10 मुकदमे पंजीकृत है. जिसमें एटीएम लूट डकैती जैसे अन्य मामले हैं. लिस मास्टरमाइंड को लेकर लखनऊ पहुंची है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार के 'एटीएम बाबा' गिरोह ने उड़ाए थे एटीएम से लाखों रुपये, चार आरोपी गिरफ्तार, छह फरार