लखनऊ:बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार घोषित किया है. यह सीट पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद से रिक्त हुई थी. इस सीट के लिए पार्टी ने सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार घोषित किया है.
लखनऊ के रहने वाले सुधांशु त्रिवेदी राज्यसभा के लिये चयनित
अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई सीट पर जिन प्रमुख लोगों का नाम राज्यसभा भेजे जाने को लेकर चर्चा में था उनमें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, मनोज सिन्हा प्रमुख थे. पार्टी के अंदर तमाम तरह की चर्चा थी कि पूर्व सांसद मनोज सिन्हा को पार्टी राज्यसभा भेजेगी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी की पसंद न होने के कारण बीजेपी ने मनोज सिन्हा को राज्यसभा नहीं भेजा. लिहाजा सुधांशु त्रिवेदी का नाम घोषित कर मनोज सिन्हा के लिए बड़ा झटका भी माना जा रहा है.