उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुधांशु त्रिवेदी यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित - candidate declared from up rajya sabha seat

पूर्व दिवंगत वित्त मंत्री के निधन के बाद रिक्त हुई यूपी राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार घोषित किया है. माना जा रहा था कि इस सीट के लिए मनोज सिन्हा का नाम घोषित किया जाएगा, लेकिन उनको दरकिनार कर पार्टी ने यह फैसला लिया है.

सुधांशु त्रिवेदी यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित .

By

Published : Oct 3, 2019, 11:42 PM IST

लखनऊ:बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार घोषित किया है. यह सीट पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद से रिक्त हुई थी. इस सीट के लिए पार्टी ने सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार घोषित किया है.

सुधांशु त्रिवेदी यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित .


लखनऊ के रहने वाले सुधांशु त्रिवेदी राज्यसभा के लिये चयनित
अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई सीट पर जिन प्रमुख लोगों का नाम राज्यसभा भेजे जाने को लेकर चर्चा में था उनमें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, मनोज सिन्हा प्रमुख थे. पार्टी के अंदर तमाम तरह की चर्चा थी कि पूर्व सांसद मनोज सिन्हा को पार्टी राज्यसभा भेजेगी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी की पसंद न होने के कारण बीजेपी ने मनोज सिन्हा को राज्यसभा नहीं भेजा. लिहाजा सुधांशु त्रिवेदी का नाम घोषित कर मनोज सिन्हा के लिए बड़ा झटका भी माना जा रहा है.

शुक्रवार को होगा नामांकन
सुधांशु त्रिवेदी शुक्रवार को विधान भवन में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. दोपहर 1:00 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा.

सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा भेजने का पार्टी ने फैसला किया है. सुधांशु त्रिवेदी बहुत ही ठीक ढंग से अपना पक्ष प्रस्तुत करते रहे हैं और वह लखनऊ से भी ताल्लुक रखते हैं. हम सब कार्यकर्ताओं की तरफ से उन्हें राज्यसभा भेजे जाने को लेकर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.
हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details