लखनऊ: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के नए उप प्रबंध निदेशक सुदत्त मंडल ने सोमवार को प्रभार ग्रहण कर लिया है. सुदत्त मंडल की ये नियुक्ति 3 वर्षों के लिए सिडबी में हुई है. वो इससे पहले आयात-निर्यात बैंक में मुख्य महाप्रबंधक थे. मंडल के पास अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश वित्त, परियोजना वित्त, संरचित उधार, लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) को उधार (जिसमें क्लस्टर वित्त पोषण भी शामिल है) और व्यापार वित्तपोषण में 25 वर्षों से भी ज्यादा पेशेवर अनुभव है.
आईआईटी कानपुर से बीटेक हैं सुदत्त मंडल
मंडल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं. उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता से वित्त विषय में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया हुआ है. 1990 में गठन के बाद सिडबी अपने एकीकृत, अभिनव और समावेशी दृष्टिकोण के माध्यम से समाज के विभिन्न स्तरों पर नागरिकों के जीवन को प्रभावित कर रहा है.