उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुदत्त मंडल ने ग्रहण किया सिडबी के नए उप-प्रबंध निदेशक का प्रभार - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर

सुदत्त मंडल ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के नए उप प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्य भार संभाल लिया है. सुदत्त की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए हुई है. इससे पहले वो आयात-निर्यात बैंक में मुख्य महाप्रबंधक थे.

सुदत्त मंडल
सुदत्त मंडल

By

Published : May 11, 2021, 7:50 AM IST

लखनऊ: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के नए उप प्रबंध निदेशक सुदत्त मंडल ने सोमवार को प्रभार ग्रहण कर लिया है. सुदत्त मंडल की ये नियुक्ति 3 वर्षों के लिए सिडबी में हुई है. वो इससे पहले आयात-निर्यात बैंक में मुख्य महाप्रबंधक थे. मंडल के पास अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश वित्त, परियोजना वित्त, संरचित उधार, लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) को उधार (जिसमें क्लस्टर वित्त पोषण भी शामिल है) और व्यापार वित्तपोषण में 25 वर्षों से भी ज्यादा पेशेवर अनुभव है.

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)


आईआईटी कानपुर से बीटेक हैं सुदत्त मंडल
मंडल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं. उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता से वित्त विषय में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया हुआ है. 1990 में गठन के बाद सिडबी अपने एकीकृत, अभिनव और समावेशी दृष्टिकोण के माध्यम से समाज के विभिन्न स्तरों पर नागरिकों के जीवन को प्रभावित कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-कोविड तैयारियों के लिए त्वरित ऋण उपलब्ध कराएगा सिडबी, दो योजनाएं की लॉच


सिडबी उद्यमियों को करता है सहयोग
सिडबी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न ऋण और विकासात्मक उपायों के माध्यम से सूक्ष्म और लघु उद्यमियों (एमएसई) के जीवन को छुआ है. चाहे ये पारंपरिक व घरेलू छोटे उद्यमी हों, उद्यमिता पिरामिड के निम्नतम स्तर के उद्यमी हों अथवा उच्चतम स्तर के ज्ञान-आधारित उद्यमी हों. सिडबी 2.0 अपने साथ समावेशी, अभिनव और प्रभाव-उन्मुख संबद्धताओं की दृष्टि को लेकर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details