उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में मरीज की सफल सर्जरी, डाॅक्टरों ने बनाई जीभ

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. डाॅक्टरों ने मुंह के कैंसर से पीड़ित मरीज की सर्जरी कर जान बचाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 9:13 PM IST

लखनऊ :राजधानी के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने 56 वर्षीय मरीज की सर्जरी कर जान बचाई. चिकित्सकों ने मरीज की कटी हुई जीभ का पुनर्निर्माण करने में सफलता हासिल की है. प्राथमिक ट्यूमर की जांच डॉ इंदु शुक्ला, सहायक प्रोफेसर, ईएनटी ने किया, वहीं पुनर्निर्माण सर्जरी डॉ. मुक्ता वर्मा, सहायक प्रोफेसर ने की.

डॉ इंदु शुक्ला ने बताया कि '6 अप्रैल 2023 को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट की ईएनटी ओपीडी में एक 56 वर्षीय रोगी ओपीडी में परामर्श के लिये आया था. जिसने लगभग 4 महीने तक ठीक न होने वाले अल्सर और जीभ के बाएं किनारे पर दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद मरीज का इलाज शुरू किया गया. हिस्टोपैथोलॉजी जांच से स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के रूप में रोग की पुष्टि हुई. इसके बाद 27 अप्रैल 2023 को उनका ऑपरेशन किया गया. उन्होंने बताया कि फ्री रेडियल आर्टरी फोरआर्म फ्लैप (माइक्रोवास्कुलर तकनीक) की मदद से जीभ को फिर से बनाया गया. रोगी टाइप 2 डायबिटीज और वह लिवर रोग से भी पीड़ित है. आज ऑपरेशन के बाद का पांचवां दिन है. मरीज और फ्लैप दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ में इस तरह के मरीज का पहली बार सर्जरी की गई है.'


डॉ इंदु शुक्ला ने बताया कि 'इस तरह के कैंसर होने का एक कारण तंबाकू व पान मसाला का सेवन भी हो सकता है. जिस मरीज का इलाज किया गया है, वह भी लंबे समय से तंबाकू का सेवन कर रहा था. डॉ इंदु शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि तंबाकू व पान मसाला का सेवन करने से बचें. जिससे जीवन और स्वास्थ्य दोनों की रक्षा हो सके.'

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2023 में लगी बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ड्यूटी, स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं बचे शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details