लखनऊ : दिल्ली के कई अस्पतालों से निराश हीमोफीलिया के मरीज की केजीएमयू में सफल सर्जरी (Successful surgery of hemophilia patient in KGMU) हुई. केजीएमयू के कुलपति डॉ विपिन पुरी (Vice Chancellor Dr. Vipin Puri) ने कहा कि मरीज की विषम परिस्थितियों में सफल शल्य चिकित्सा केजीएमयू की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है.
मिला जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के रहने वाला 53 वर्षीय पुरुष हीमोफीलिया बीमारी से ग्रस्त था. मरीज का इलाज वर्तमान में केजीएमयू से चल रहा है. 25 वर्ष की आयु में मरीज को बीमारी की जानकारी हुई थी. बता दें कि हीमोफीलिया में फैक्टर 8 की कमी होने के कारण खून का थक्का जम जाता है. मरीज को जब हिमेटोलॉजी विभाग उपचार के लिए भेजा गया तो उसकी छाती की चमड़ी और फेंफडे के चारों ओर गंदा खून जमा हो गया था. उसे जान का खतरा था. मरीज ने केजीएमयू में प्रो. एके त्रिपाठी और डॉ. एसपी वर्मा से संपर्क किया. प्रो. एके त्रिपाठी ने उसका इलाज शुरू किया.