उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Electronic Vehicle Subsidy Scheme : लखनऊ के पांच हजार ई वाहन खरीद चुके लोगों को मिलेगी सब्सिडी - इलेक्ट्राॅनिक वाहन सब्सिडी योजना

यूपी सरकार (lucknow news) ने इलेक्ट्राॅनिक खरीदने वाले लोगों को छूट देने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत पहले लखनऊ में ई वाहन खरीद चुके पांच हजार लोगों को सब्सिडी बैंक खातों में भेजी जाएगी. इसके अलावा नया ई वाहन खरीदने वालों को 14 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन छूट दी जाएगी.

म

By

Published : Mar 3, 2023, 10:35 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के पांच हजार से अधिक वाहन मालिक जिन्होंने ई-वाहन खरीदे थे. उनको ई-वाहन खरीद के समय जो छूट मिलना था. ऐसे लोगों के खाते में जल्द ही सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खातों में पहुंचना शुरू हो जाएगा. यह छूट उन वाहन स्वामियों को मिलेंगी, जिन्होंने 14 अक्तूबर 2022 के बाद ई-बाइक और कार खरीदी है. छूट के नाम पर जो पैसा वापस बैंक खाते में आएगा. वह रोड टैक्स के साथ वाहन के रजिस्ट्रेशन शुल्क शामिल होगा.

एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ईवी खरीदने वालों को छूट देने की अधिसूचना जारी कर दी है. जल्द ही वाहन खरीद चुके लोगों को और नया ईवी खरीदने वालों को ऑनलाइन छूट मिलेगी. इसके लिए परिवहन विभाग को एनआईसी को पत्र भेजकर साफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं. यह छूट बाइक, थ्री व्हीलर और चार पहिया वाहन मालिकों को मिलेगी.

ईवी खरीदने पर इस तरह मिलेगी छूट : एक लाख तक की बाइक खरीदने पर 8000 टैक्स और 300 रजिस्ट्रेशन फीस. 10 लाख तक चार पहिया वाहन खरीदने पर 10 हजार टैक्स और 600 रजिस्ट्रेशन फीस. 14 अक्तूबर 2025 तक ईवी गाड़ियों पर छूट की व्यवस्था लागू रहेगी.

आईएनसी सेंटर पर शुरू हुआ फिटनेस का काम : ट्रांसपोर्टनगर स्थित इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर (आईएनसी) पर वाहनों की फिटनेस का काम फिर से शुरू हो गया है. यहां पर सोमवार से वाहनों के फिटनेस का काम प्रभावित था. शुक्रवार को रोजमार्टा कंपनी की टेक्निकल टीम ने जांच की और काम शुरू कराया. हालांकि टेक्निकल टीम ने बताया कि नई कंपनी को सॉफ्टवेयर और मशीनों की तकनीकी जानकारी के अभाव में ऐसा हुआ था.

मालूम हो कि हाल ही में नई कंपनी को वाहनों की फिटनेस का ठेका मिला है. इसके बाद आईएनसी सेंटर में फिटनेस से संबंधित सॉफ्टवेयर ही उड़ गया और ट्रैक की मशीन भी खराब हो गई. फिटनेस न हो पाने पर कई वाहन स्वामियों ने फिटनेस सेंटर पर जमकर हंगामा किया. पिछले सप्ताह शनिवार को आईएनसी सेंटर पर वाहनों के फिटनेस का काम रोजमार्टा की जगह पर श्री हरि फिलिंग सेंटर नाम की कंपनी को दिया गया था. हालांकि सॉफ्टवेयर मेंटिनेंस का काम 2026 तक रोजमार्टा के पास ही रहेगा.

यह भी पढ़ें : Chief Minister Yogi Adityanath : त्यौहारों को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, अफसरों को दिए यह निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details