लखनऊः राजधानी का महात्मा गांधी वार्ड VVIP वार्ड है. विधानसभा से लेकर प्रदेश को चलाने वाले मंत्री, आईएएस, पीसीएस सभी के दफ्तर इसी वार्ड में हैं. इस वीवीआईपी वार्ड के उदयगंज, बरफखाना और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाली करीब 25 हजार की आबादी पीने के पानी के लिए तरस रही है. घनी आबादी के बीच लगे समरसेबल पंप खराब हो चले हैं. ऐसे में बूंद-बूंद पानी के लिए इलाके के लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है.
बरफखाना इलाका विधानसभा से सटा हुआ है. विधानसभा और बरफखाना इलाका दोनों ही लखनऊ के महात्मा गांधी वार्ड का हिस्सा हैं. बरफखाना में करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला इंदिरा अपने परिवार के साथ रहती हैं. वह बताती हैं कि नगर निगम ने उनके घर के बाहर पानी की टंकी रखी है. लेकिन, इसमें पानी नहीं आता है. पानी के लिए उन्हें करीब आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. सिर्फ इंदिरा ही नहीं बल्कि, इस इलाके की 25 हजार से ज्यादा की आबादी हर रोज बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रही है. इसी इलाके की उमा बताती हैं कि पानी के आने और जाने का कोई समय नहीं है. इतना ही नहीं जो पानी आता भी है वह बेहद गंदा है. पीने के लिए पीला पानी आ रहा है. कई बार लगता है कि इस पानी से कहीं बीमार न पड़ जाएं.