लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) ने रामपुर विधानसभा सीट के लिए जयवीर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. ओम प्रकाश राजभर की ओर इसकी घोषणा कर दी गई है. इसके पहले मैनपुरी से रमाकांत व खतौली से रमेश प्रजापति प्रत्याशी घोषित किया था.
सुभासपा ने रामपुर विधानसभा सीट से जयवीर सिंह को बनाया प्रत्याशी - आसिम रजा
14:25 November 19
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने यूपी की रामपुर विधान सभा सीट में होने वाले उप चुनाव के लिए जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जयवीर के नाम की घोषणा की है. इससे पहले पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से रमाकांत कश्यप व खतौली विधान सभा से भागीदारी पार्टी (पी) के साथ गठबंधन करते हुए रमेश प्रजापति को प्रत्यासी बनाया था. रामपुर विधानसभा सीट आजम खान की सदस्यता खत्म होने के बाद रिक्त हो गई थी. यहां 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इसी दिन मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट व विक्रम सैनी की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई खतौली विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है.
अन्य दलों की बात करें तो रामपुर से बीजेपी ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने आसिम रजा को उम्मीदवार घोषित किया है. खतौली में बीजेपी ने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी व रालोद ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है. मैनपुरी लोकसभा में बीजेपी ने रघुराज शाक्य को व सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित किया है.
यह भी पढ़ें : संतकबीरनगर में जमीनी विवाद, भतीजे ने चाचा की चाकू से गोदकर की हत्या