लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सपा से अलग हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर आने वाले दिनों में किसका साथ लेंगे, इसकी तस्वीर आगामी उपचुनाव (up by elections 2022) और निकाय चुनाव (up municipal elections) में साफ हो जाएगी. हालांकि पार्टी इन चुनाव में समाजवादी पार्टी और भाजपा के खिलाफ अकेले दम पर लड़ने का दावा कर रही है.
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर के मुताबिक जिस मैनपुरी और रामपुर सीट को समाजवादी पार्टी अपना गढ़ कहती है, वहां होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी अकेले दम पर मजबूती से लड़ेगी. समाजवादी पार्टी आजमगढ़ को भी अपना गढ़ बताती थी लेकिन वह भी हार गई. यहीं नही उनके नेता खुद एसी के कमरों से बाहर नहीं निकलते है. रिजेक्टेड नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए भेजा करते हैं. ऐसे में इस बार हमारी पार्टी भाजपा और सपा को दिखाएगी कि सुभासपा अकेले दम पर भी मजबूती से चुनाव लड़ सकती है.