लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के साथ सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर के रिश्ते सुधरने की सुगबुगाहट ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद की चिंता बढ़ा दी है. इसी चिंता को और बल राजभर अपने बयानों से दे रहे हैं. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए राजभर ने निषाद पर निशाना साधा. कहा कि संजय निषाद मछुवारा जाति की आरक्षण बचाओ रैली की नौटंकी कर रहे हैं.
संजय निषाद की मछुवारा आरक्षण रैली पर ओपी राजभर का निशाना, बोले- जब खुद की सरकार तो नौटंकी क्यों - संजय निषाद की न्यूज
सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.
दरअसल, संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर में इस बात के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी हुई है, कि कौन भाजपा के लिए अधिक लाभप्रद हैं. ऐसे में जहां ओपी राजभर बीजेपी नेताओं के करीब आ रहे है तो संजय निषाद बड़े नेताओं से मुलाकात करने के साथ साथ खुद की पार्टी की महा जनसंपर्क अभियान चला कर अपनी ताकत दिखाने को कोशिश कर रहें हैं. राजनीतिक पंडित मानते है कि यदि राजभर भाजपा के साथ आते हैं तो इससे एनडीए में डॉ. संजय निषाद के दबदबे को झटका लग सकता है. इसके पीछे की वजह है कि है दोनों ही नेता अपनी-अपनी जातियों में ठीक पकड़ रखते हैं. ऐसे में अगर दोनों ही गठबंधन में सहयोगी होंगे तो उससे प्रभाव में कुछ कमी तो जरूर ही आएगी.