लखनऊः पूर्वांचल में अपनी ताकत दिखाने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 19 अक्टूबर को मऊ में एक विशाल जनसभा की थी, जिसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तो शामिल हुए ही थे, सुभासपा के कई घटक दलों के नेताओं भी मंच पर हिस्सेदारी की थी.
अब इन घटक दलों के विभिन्न जिलों में सम्मेलन शुरू हो रहे हैं, जिनमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की भी मौजूदगी रहेगी. सुभासपा के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन में प्रेमचंद प्रजापति, बाबू रामपाल, रामसागर बिंद, सुनील अर्कवंशी, गुलाब सिंह और सुनील बंजारा शामिल हैं.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव अरुण राजभर का कहना है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने सभी घटक दलों के साथ खड़ी है. घटक दलों के नेता हमारे अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.
19 अक्टूबर को सभी घटक दलों के नेताओं ने सुभासपा के स्थापना दिवस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. अब घटक दलों के सम्मेलन में सुभासपा के नेता भी उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ेःओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान, यदि डिप्टी सीएम ने पिछड़ों का हक मांगा तो बीजेपी काट लेगी उनकी जबान
अरुण राजभर बताते हैं कि इनमें 14 नवंबर को बस्ती में, 15 नवंबर को बनारस और 17 नवंबर कुशीनगर में सम्मेलन आयोजित होंगे. सुभसपा का घटक दलों से तो घटक दलों का सुभासपा से गठबंधन हुआ है. यह भागीदारी संकल्प मोर्चा है. हम अगर समाजवादी पार्टी के साथ हैं तो यह सभी घटक दल हमारे साथ संकल्प मोर्चा में शामिल होकर समाजवादी पार्टी के साथ हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन करके चुनाव लड़ने का एलान किया है.
इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. भाजपा ने सुभासपा को आठ सीटें दी थीं, जिनमें से चार सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीते थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप