उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने जारी किए 4 साल के फर्जी आंकड़ेः अभिषेक मिश्रा

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 4 वर्ष के जो आंकड़े जारी किए हैं वह सब फर्जी हैं. प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की फौज बढ़ रही है.

अभिषेक मिश्रा, पूर्व मंत्री और सपा नेता.
अभिषेक मिश्रा, पूर्व मंत्री और सपा नेता.

By

Published : Mar 17, 2021, 7:00 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार अपने 4 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने का जहां आंकड़े जारी कर जश्न मना रही है. वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 4 वर्ष के जो आंकड़े जारी किए हैं वह सब फर्जी हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 4 वर्ष के जो आंकड़े जारी किए हैं. उसमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सबसे निचले स्तर पर लाकर खड़ा किया है. प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की फौज बढ़ रही है. बेरोजगार नौजवान परेशान हैं. सरकार झूठे वादे कर रही है. हर मामले पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें-हमने सरकार के पहले दिन से की किसानों की चिंताः सूर्य प्रताप शाही

प्रदेश में लगातार हो रहे फर्जी एनकाउंटर
अभिषेक मिश्रा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में लगातार फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में जब उत्तर प्रदेश में सरकार बदलेगी तो सारे एनकाउंटर की जांच कराई जाएगी और सच सामने आएगा. पूर्व मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री को यह अधिकार किसने दिया है कि कौन जिएगा कौन मरेगा. यह काम सिर्फ ज्यूडिशरी का है और यह अधिकार सिर्फ न्याय प्रक्रिया ही दे सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details