लखनऊः मंगलवार को किसानों ने भारत बंद के आह्वान किया था. इस पर थाना सरोजनी नगर क्षेत्र के बदलि खेड़ा में स्थित स्वीट हाउस पर उपस्थित सोनू गुप्ता से थाना सरोजिनी नगर पर तैनात उपनिरीक्षक राम सुतार यादव द्वारा भारत बंद होने की बात कहकर दुकान बंद करा दी थी. ईटीवी भारत की टीम ने दुकानदारों से बात की और दुकान बंद कराने को लेकर एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा से शिकायत भी की.
भारत बंद का समर्थन करने वाले दारोगा को किया गया निलंबित - किसान प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था. प्रशासन ने भारत बंद को विफल बनाने के लिए जबरदस्ती दुकानों को बंद कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था, लेकिन सरोजनी नगर के बदलि खेड़ा बीट प्रभारी राम सुधार यादव शासन की मंशा के विपरीत भारत बंद को सफल बनाने के लिए तीन नंबर तिराहे की दुकानों को जबरदस्ती बंद कराते हुए नजर आए.
ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने खबर का संज्ञान लेते हुए एसीपी हजरतगंज को मामले की जांच करने के लिए नियुक्त किया. एसीपी हजरतगंज मौके पर जाकर दुकानदारों से बात की दुकानदारों ने अपने साथ हुई घटना के बारे में एसीपी से अवगत कराया. दुकान पर उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज एसीपी को दिखाए गए. मामला सही पाए जाने पर एसीपी ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी. पुलिस कमिश्नर ने उप निरीक्षक राम सुधार यादव को निलंबित कर दिया.
पुलिस जहां भारत बंद विफल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. वहीं पुलिस के उप निरीक्षक द्वारा जबरन दुकान बंद कराए जाने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई. जिस पर संज्ञान लेते हुए एसीपी हजरतगंज को जांच प्रभारी बनाया गया. जांच प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एसआई राम सुधार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.