उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दारोगा ने दी धमकी- 'रोज करूंगा चालान, बंद करा दूंगा बाटी चोखा बेचना', हो गये सस्पेंड - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना तालकटोरा में तैनात एक दारोगा को बाटी चोखा की दुकान पर थोड़ा इंतजार क्या करना पड़ा कि दुकानदार का डाला रोककर उसका चालान काट दिया. दारोगा ने दुकानदार को शहर से बाहर कराने की धमकी भी दे डाली. इसका वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दारोगा निलंबित कर दिया है.

दारोगा ने सरेआम दुकानदार को दी धमकी, वायरल वीडियो.

By

Published : Sep 25, 2019, 8:08 PM IST

लखनऊ:डीजीपी जनता से मित्रवत व्यवहार करने का पाठ अक्सर अपने मातहतों को पढ़ाते रहते हैं. इसके बावजूद थानों के कुछ दारोगा पुलिस महकमे की छवि धूमिल करने पर लगे हुए हैं. मामला सोमवार का है. जब थाना तालकटोरा में तैनात एक दारोगा दिनेश चंद्र को बाटी चोखा की दुकान पर थोड़ा इंतजार क्या करना पड़ा कि देर रात घर जा रहे दुकानदार कन्हैया लाल का डाला रोककर उसका चालान काट दिया.

दारोगा ने सरेआम दुकानदार को दी धमकी, वायरल वीडियो.

चालान के साथ-साथ दारोगा ने रोजाना चालान काटने और क्षेत्र में दुकान न लगा पाने तक की धमकी दे डाली. वहीं इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तालकटोरा थाने में तैनात दारोगा दिनेश चंद्र को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-राजधानी में अपराध पर नहीं लग रही लगाम, DGP ने की बैठक

दारोगा जी आए थे. 10 बाटी का आर्डर भी दिए. चोखा कम होने की वजह से थोड़ा देर हो रही थी. हमने बच्चों से चोखा पैक करने को बोला. जिसके बाद दारोगा जी उल्टा सीधा बोले और देख लेने की बात कहकर चले गए. सोमवार की रात करीब 10 बजे घर जाते समय दारोगा जी थाने के पास मिल गए और पाल तिराहा के पास गाड़ी रोकने को कहा. तिराहे पर दारोगा जी ने सीट बेल्ट पर चालान भी कर दिया. दारोगा जी ने रोज चालान करने क्षेत्र में न रहने की धमकी भी दी थी.
-कन्हैया लाल, पीड़ित दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details