लखनऊ: 112 डायल पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने पंखे से लटककर की खुदकुशी - दारोगा ने की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश में पुलिस वालों की खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी लखनऊ में 42 वर्षीय दारोगा बृजेश वर्मा ने गले में फंदा डालकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. मृतक बृजेश कुमार उत्तर प्रदेश की 1997 बैच से 112 डायल में तैनात थे.
दारोगा ने बृजेश वर्मा की खुदकुशी
लखनऊ:प्रदेश में पुलिस वालों की खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं. थाना पारा क्षेत्र का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दारोगा बृजेश वर्मा ने गले में फंदा डालकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है.
- मामला थाना क्षेत्र पारा स्थित बादल खेड़ा का है.
- जहां 42 वर्षीय दारोगा बृजेश वर्मा ने गले में फंदा डालकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.
- मृतक बृजेश कुमार उत्तर प्रदेश की 1997 बैच से 112 डायल में तैनात थे.
- बृजेश कुमार जौनपुर के रहने वाले थे.
- मृतक बृजेश इससे पहले भी सुसाइड करने का प्रयास कर चुके थे.
- दारोगा की मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है.
- पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.