लखनऊ :राजधानी में बाइक चला कर पिस्टल लहराने वाला खुद को भोजपुरी लवर बताने वाले युवक को पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया है. बुधवार को सोशल मीडिया में आरोपी युवक का वीडियो जम कर वायरल हुआ था. जिसमें वह डीजीपी मुख्यालय के करीब शहीद पथ पर दोनों हाथ छोड़ कर चलती बुलेट में पिस्टल लोड करता हुआ दिख रहा था.
दरअसल, राजधानी में बुधवार को एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के आस पास बुलेट चलाते दिख रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे अमित राय नामक युवक अचानक अपने दोनों हाथ बुलेट के हैंडल से हटा लेता है और फिर पैंट की जेब से एक पिस्टल निकाल कर उसे चलती गाड़ी में लोड कर रहा है. जबकि उसका दूसरा साथ अन्य किसी बाइक से उसका वीडियो शूट कर रहा था. इस वीडियो को बुलेट चलाने वाले युवक ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट भी किया है. वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस वीडियो के आधार पर उक्त युवक की तलाश में जुट गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.