ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलेट चलाते हुए पिस्टल लोड करने वाला स्टंटबाज पहुंचा हवालात, रील हुई थी वायरल - Lucknow Reel Makers

डीजीपी मुख्यालय के पास दोनों हाथ छोड़ कर चलती बुलेट पर बैठ कर पिस्टल लोड करते हुए रील बनाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमित राय के कई स्टंट वाले वीडियो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 4:51 PM IST

वायरल वीडियो.

लखनऊ :राजधानी में बाइक चला कर पिस्टल लहराने वाला खुद को भोजपुरी लवर बताने वाले युवक को पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया है. बुधवार को सोशल मीडिया में आरोपी युवक का वीडियो जम कर वायरल हुआ था. जिसमें वह डीजीपी मुख्यालय के करीब शहीद पथ पर दोनों हाथ छोड़ कर चलती बुलेट में पिस्टल लोड करता हुआ दिख रहा था.





दरअसल, राजधानी में बुधवार को एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के आस पास बुलेट चलाते दिख रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे अमित राय नामक युवक अचानक अपने दोनों हाथ बुलेट के हैंडल से हटा लेता है और फिर पैंट की जेब से एक पिस्टल निकाल कर उसे चलती गाड़ी में लोड कर रहा है. जबकि उसका दूसरा साथ अन्य किसी बाइक से उसका वीडियो शूट कर रहा था. इस वीडियो को बुलेट चलाने वाले युवक ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट भी किया है. वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस वीडियो के आधार पर उक्त युवक की तलाश में जुट गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


इंस्टाग्राम में स्टंट के वीडियो की है भरमार : ऐसा नहीं है कि चलती बुलेट से हाथों को छोड़ कर पिस्टल लोड करने वाले अमित राय ने ये कोई पहला वीडियो शूट करवाया होगा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में इस युवक की amitrai_offical नाम का अकाउंट है. इसमें यह खुद को मॉडल, ब्लॉगर और भोजपुरी लवर बताता है. उसने अपने इंस्टाग्राम में ऐसे कई वीडियो पोस्ट किए है. जिसमें वह गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए और स्टंट करते हुए दिख रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस को चुनौती दे रहा एक भोजपुरी लवर, चलती बाइक में पिस्टल लहरा कर बनाई रील

Watch: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस की कारों से रंगबाजी, ट्रैफिक रोक कर बनाई रील्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details