उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UG में दाखिले-PG में काउंसलिंग नहीं, नवंबर में कैसे शुरू होगी LU में पढ़ाई - लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी में दाखिला

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के प्रथम वर्ष की कक्षाओं को नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू करने की तैयारी कर ली है, लेकिन बात करें अभ्यर्थियों के दाखिले की तो यूजी में अभी तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी तक नहीं हो सकी है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 29, 2020, 2:10 PM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के प्रथम वर्ष की कक्षाओं को नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू करने की तैयारी कर ली है, लेकिन बात करें अभ्यर्थियों के दाखिले की तो यूजी में अभी तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी तक नहीं हो सकी है, जबकि पीजी की काउंसलिंग तक शुरू नहीं हुई है. ऐसे में प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू करने का दावा लखनऊ विश्वविद्यालय का धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है.


लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी दाखिले की प्रक्रिया कोरोना वायरस से अभी तक पूरी नहीं हो सकी है, जबकि इसके ज्यादातर कॉलेजों ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक काउंसलिंग अभी तक शुरू भी नहीं हुई है. प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का अभ्यर्थी को अभी तक इंतजार है. इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय ने संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष के साथ बैठक करके नवंबर के पहले सप्ताह में कक्षाएं शुरू करने का दावा किया था. कक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन इसका फैसला विभागाध्यक्ष सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से तय कर पाएंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय कक्षाएं शुरू तो तब करेगा जब एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर लेगा बगैर एडमिशन प्रक्रिया पूरी किए पढ़ाई शुरू करना तो कहीं से संभव नहीं दिखता है. इन हालातों में लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से एडमिशन में देरी हुई है. स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने को है. इनकी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होते ही उनकी पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details