लखनऊ :श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए हर मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर बनाए जा रहे 18 अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र 2023-24 से पढ़ाई शुरू होगी. इन विद्यालयों में नया सत्र इसी साल अप्रैल से शुरू होगा. इन विद्यालयों का संचालन उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा. विद्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर समितियों का भी गठन किया गया है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है. विद्यालय में बच्चों का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर सीबीएसई के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. इसके लिए तैयारी शुरू करने एवं प्रवेश परीक्षा कराने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार द्वारा सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश भेज दिया गया है.
अटल आवासीय विद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6 (80 बच्चों के साथ) सत्र की शुरुआत होगी. इन विद्यालयों में निर्माण श्रमिकों के बच्चे एवं अनाथ बच्चों का प्रवेश सीबीएसई के माध्यम से आयोजित अटल आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा (एएवीएसटी-2023) के आधार पर किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 22 अप्रैल 2023 है. अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों की प्रवेश परीक्षा एएवीएसटी-2023 के आवेदन करने के लिए प्रदेश में अनुमानित 3 लाख से अधिक बच्चों की सूची उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के पास है.