उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Atal Residential Schools In UP : जानिए यूपी में कब से शुरू होगी अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ाई - परिषदीय स्कूलों में बड़े कायाकल्प की तैयारी

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त परिषदीय स्कूलों में बड़े कायाकल्प की तैयारी है. श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential Schools In UP) बनाए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 18, 2023, 7:10 AM IST

लखनऊ :श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए हर मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर बनाए जा रहे 18 अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र 2023-24 से पढ़ाई शुरू होगी. इन विद्यालयों में नया सत्र इसी साल अप्रैल से शुरू होगा. इन विद्यालयों का संचालन उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा. विद्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर समितियों का भी गठन किया गया है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है. विद्यालय में बच्चों का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर सीबीएसई के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. इसके लिए तैयारी शुरू करने एवं प्रवेश परीक्षा कराने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार द्वारा सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश भेज दिया गया है.

जारी आदेश

अटल आवासीय विद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6 (80 बच्चों के साथ) सत्र की शुरुआत होगी. इन विद्यालयों में निर्माण श्रमिकों के बच्चे एवं अनाथ बच्चों का प्रवेश सीबीएसई के माध्यम से आयोजित अटल आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा (एएवीएसटी-2023) के आधार पर किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 22 अप्रैल 2023 है. अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों की प्रवेश परीक्षा एएवीएसटी-2023 के आवेदन करने के लिए प्रदेश में अनुमानित 3 लाख से अधिक बच्चों की सूची उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के पास है.

समितियों का किया गया गठन :अटल आवासीय विद्यालय से जुड़े सभी निर्णय राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति लेगी. इसके अध्यक्ष प्रदेश के मुख्य सचिव हैं, जबकि प्रमुख सचिव (श्रम) सदस्य और सचिव होंगे. इसके अलावा सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण एवं प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) इसके सदस्य के तौर पर सम्मिलित होंगे, वहीं मंडलीय स्तर पर अनुश्रवण समिति में मंडलायुक्त अध्यक्ष होंगे, जबकि संबंधित विद्यालय के प्राचार्य सदस्य सचिव होंगे. इसके अलावा जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप श्रम आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग तथा डिप्टी कमिश्नर नवोदय विद्यालय द्वारा नामित नवोदय विद्यालय प्रचार इसके सदस्य होंगे.

यह भी पढ़ें : Corona Vaccine News:वैक्सीन का इंतजार खत्म, 18 जनवरी से सरकारी अस्पतालों में लगेंगी सभी डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details