लखनऊ:राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज में छात्रों को अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. कॉलेज प्रशासन की ओर से मंगलवार को यह निर्देश जारी किए गए हैं. प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज में आगामी 5 जनवरी से स्नातक के तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षायें शुरू होने जा रही हैं. इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. कॉलेज प्रशासन ने साफ किया है कि प्रवेश पत्र के साथ वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. नेशनल पीजी कॉलेज की गिनती लखनऊ के टॉप सरकारी सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में होती है.
अवध में पहले ही हो चुका है अनिवार्य
नेशनल पीजी कॉलेज में छात्र बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के नहीं दे सकेंगे परीक्षा - लखनऊ में कोरोना संक्रमण
राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज में छात्रों को अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ के कई कॉलेजों की ओर से इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. नेशनल पीजी कॉलेज से पहले अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र को अनिवार्य किया जा चुका है.
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ के कई कॉलेजों की ओर से इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. नेशनल पीजी कॉलेज से पहले अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र को अनिवार्य किया जा चुका है. कॉलेज प्रशासन की ओर से बीते सितम्बर माह में फरमान जारी किया गया था. जिसमें, अवध गर्ल्स पीजी कॉलेज (Avadh Girls PG College Lucknow) में छात्राओं के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अनिवार्य (Covid-19 Vaccination mandatory) कर दिया. इसके लिए उन्हें एक अक्टूबर तक की मोहलत दी. इसके बाद सिर्फ वैक्सीनेटेड छात्राओं को ही कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय ने उठाए यह कदम
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी कदम उठाए गए हैं. विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष कदम उठाए गए हैं. सैनिटाइजेशन से लेकर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-विदेश से लौटे 4 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चिंता