उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र में कॅरियर के लिए 11वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगा, प्रधानाचार्य करेंगे मार्गदर्शन - Mission Niramaya

सीएम योगी के मिशन निरामया की पहली कड़ी के रूप में बुधवार को ‘कॅरियर काउंसलिंग’ कार्यक्रम में 75 जिलों के 300 प्रमुख प्रधानाचार्यों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया. अब प्रधानाचार्य नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र की महत्ता बताएंगे. साथ ही माध्यमिक के शिक्षक 11वीं-12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ‘कॅरियर काउंसिलिंग’ करेंगे.

a
a

By

Published : Nov 3, 2022, 10:34 AM IST

लखनऊ : सीएम योगी के मिशन निरामया की पहली कड़ी के रूप में बुधवार को ‘कॅरियर काउंसलिंग’ कार्यक्रम में 75 जिलों के 300 प्रमुख प्रधानाचार्यों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया. अब प्रधानाचार्य नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र की महत्ता (Importance of Nursing and Paramedical Sector) बताएंगे. साथ ही माध्यमिक के शिक्षक 11वीं-12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ‘कॅरियर काउंसिलिंग’ करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मिशन निरामया (Mission Niramaya) का शुभारंभ किया था. इसके तहत बुधवार को अटल कन्वेन्शन सेंटर (Atal Convention Center) केजीएमयू में मिशन निरामया: की पहली कड़ी के रूप में ‘कॅरियर काउंसलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 75 जिलों से आमंत्रित 300 प्रमुख प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण (training of principals) दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अध्यापक अव 11वीं-12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ‘कॅरियर काउंसिलिंग’ करें और युवाओं को नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र के महत्व के बारे में बताने के साथ-साथ उसमें भविष्य बनाने और इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के प्रति जागरूक करेंगे.

गौरतलह है कि इससे पहले युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से चिकित्सा शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच चिकित्सा शिक्षा को ध्यान में रखकर समझौता किया गया था. मिशन निरामया: के माध्यम से प्रदेश में युवाओं को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा शिक्षा का उपहार मिलेगा. साथ ही रोजगार के सुनहरे अवसर भी युवाओं के भविष्य को संवारने का कार्य करेंगे. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार, विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल और माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर निदेशक मंजू शर्मा आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : तीन महीने पहले पानी में डुबो कर मार डाला था अधेड़ को, माल पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details