लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार की देर शाम तक विश्वविद्यालय के हबीबुल्लाह और महमूदाबाद छात्रावास में कई छात्रों के बीमार होने की बात सामने आई है. हबीबुल्ला छात्रावास के एक छात्र को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सुबह ही हो चुकी थी.
देर शाम तक बीपीएड की एक छात्रा के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि एक ओर हबीबुल्लाह छात्रावास का संक्रमित पाया गया छात्र, 2 दिन पहले बीकॉम ऑनर्स की परीक्षाओं में शामिल हुआ था. वहीं, बीपीएड की संक्रमित छात्रा 2 दिन पहले विश्वविद्यालय में कराई गई प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल हुई थी. देर शाम इस प्रैक्टिकल परीक्षा की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के पालन ना होने की बात सामने आ रही है.
उधर, लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बुधवार देर शाम स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं को छात्रावास खाली करने के निर्देश दिए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षाएं फरवरी माह में होनी है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें छात्रावास छोड़कर अपने घर जाने की सलाह दी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण में माता-पिता खोने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे यह शिक्षक
हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी इस आदेश को लेकर छात्रों में नाराजगी भी है. छात्रों का कहना है कि कई छात्र दूर-दूर के इलाकों से आते हैं. मौजूदा हालातों में उन्हें लंबा सफर करके अपने घर जाना पड़ेगा. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन फरवरी में सेमेस्टर परीक्षाएं कराने की भी बात कर रहा है. ऐसे में एक बार फिर उन्हें संक्रमण का खतरा उठा कर वापस लौट कर आना पड़ेगा.
विश्वविद्यालय परिसर में फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों की तरफ से लगातार सेमेस्टर परीक्षाओं को टालने की मांग की जा रही है. इसको लेकर लगातार विरोध भी किया जा रहा है. 10 जनवरी को ही विश्वविद्यालय के बीकॉम के कुछ छात्रों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया था. बुधवार को भी छात्र संगठनों की ओर से परीक्षा टालने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.
छात्रों में संक्रमण फैलने की पुष्टि के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया. परीक्षाओं को लेकर डॉक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पूनम टंडन समेत अन्य जिम्मेदारों ने बैठक की. देर शाम इसके संबंध में आदेश और निर्देश जारी किए गए.
- विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि परिसर में संचालित स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक दवाएं उपलब्ध रहेंगी. छात्र को अगर जरूरत महसूस होती है तो वहां से दवा प्राप्त कर सकते हैं.
- विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले छात्र छात्राओं की जांच और वैक्सीनेशन की व्यवस्था जल्द की जाएगी. इसके लिए जिम्मेदारों को पत्र लिखा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप