लखनऊ: राजस्थान के कोटा में फंसे हजारों छात्र राजधानी लखनऊ सकुशल लौट रहे हैं. करीब आधा दर्जन बसों से 53 छात्र-छात्राएं पुलिस लाइन पहुंचे. जिला प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज भेजा, जहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर कोटा के सभी छात्र-छात्राओं का हालचाल लिया. उनको सुरक्षित उनके घर भिजवाने की व्यवस्था भी करवाई.
एसीएम की निगरानी में हुई थर्मल स्क्रीनिंग
रोडवेज बसों से राजधानी पहुंचे सभी छात्र छात्राओं का ब्यौरा इकट्ठा किया गया. इसके बाद एसीएम शिशिर की निगरानी में सभी बच्चों की स्क्रीनिंग करवाई गई. उसके बाद उनको परिजनों को सौंपा गया.