लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को 63वा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. मालवीय सभागार में दीक्षांत समारोह का शुक्रवार को करीब 1 घंटे तक रिहर्सल की गई. इस दौरान स्कॉलर परेड निकाली गई. प्रो. पूनम टंडन ने उत्तर प्रदेश के कुलाधिपति और राज्यपाल की भूमिका निभाई. इसके बाद कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने 15 मेधावियों को पदक दिए. वहीं विवि के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
दीक्षांत समारोह की हुई रिहर्सल
शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर मालवीय सभागार में रिहर्सल हुई. समारोह को लेकर स्कॉलर परेड प्रॉक्टर ऑफिस से लेकर मालवीय सभागार तक निकाली गई. इसमें कुलपति, रजिस्ट्रार समेत प्रोफेसर मौजूद रहे. सभागार में विवि का कुल गीत और राष्ट्रीय गान गाया गया.
लखनऊ विवि का 63वां दीक्षांत समारोह
सभी स्वर्ण पदक और उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को दीक्षांत समारोह में आधे घंटे पूर्व 10:30 बजे पूर्ण ड्रेस के साथ अपने निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा. बता दें कि शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय का 63वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. दीक्षांत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व डिप्टी सीएम प्रोफेसर दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे.