उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः बजट पेश होने से पहले छात्रों ने कही ये बातें

प्रदेश की योगी सरकार के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने कहा कि इस बार ज्यादा फोकस युवाओं को रोजगार पर होगा. 18 फरवरी को विधानसभा में राज्य सरकार बजट पेश करेगी.

etvbharat
बजट पर बोलती छात्रा

By

Published : Feb 17, 2020, 8:10 PM IST

लखनऊ:प्रदेश की योगी सरकार अपना चौथा बजट कल यानि मंगलवार को पेश करने जा रही है. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस बार का बजट युवाओं और रोजगार पर आधारित होगा. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र-छात्राओं से बातचीत की और बजट को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की.

बजट से पहले छात्रों ने दी अपनी राय.

बजट को लेकर छात्र नितेश गुप्ता ने कहा कि सरकार को बजट में अपने शिक्षा के परसेंटेज को कायम रखना चाहिए. सरकार को रिसर्च पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा शुभांगी पांडेय ने बजट से अपेक्षा करते हुए कहा कि सरकार को शिक्षा पर नया करने की जरूरत है. सरकार को गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लानी चाहिए. कई छात्राओं ने महिला सुरक्षा के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. इस पर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए.

छात्रा वंशिका माथुर का कहना है कि आज के समय में डिजिटल क्लास बेहद जरूरी है. सरकार को हमारे जितने भी क्लासरूम हैं वह डिजिटल करने चाहिए. इससे पढ़ाई में सुविधा होगी. योगी सरकार को केजरीवाल सरकार से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने अपने मंत्रियों को सीख लेने के लिए विदेश भेजा था और उससे सीख लिया भी. तो इस सरकार को यही करना चाहिए.

कुछ छात्रों ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कही तो कुछ ने योगी सरकार को शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा. छात्राओं ने मिड डे मील का भी मुद्दा उठाया और कहा कि इसमें मिलावट करना छोटे बच्चों के साथ नाइंसाफी है. साथ ही छात्राओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना 1090 की सराहना भी की.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 18 फरवरी को पेश होगा बजट, राजनैतिक दलों ने दी प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details