लखनऊः बीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध 17 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया. सूचना पर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराया.
प्रमोट करने के थे निर्देश
प्रदर्शन कर रहे छात्र विनय यादव ने बताया कि हम लोग अपनी मांगों को लेकर कुलपति से मिलने आये थे. छात्रों ने बताया कि कोरोना के चलते सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया था कि प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई जाएंगी.
परीक्षा की तैयारी में समस्या
अब विश्वविद्यालय ने फरवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा कराए जाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. विश्वविद्यालय ने बीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है, जिसमें हम लोगों को प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तैयारी करने का समय नहीं मिलेगा. हम लोगों की मांग है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में थोड़ा समय दिया जाए, ताकि हम लोग परीक्षा की तैयारी कर सकें. इस मौके पर आशुतोष मिश्रा, मोहम्मद माजिद, आदित्य द्विवेदी, प्रत्यूष पांडे, अजीत तिवारी आदि छात्र मौजूद रहे.
चीफ प्रॉक्टर से मिला आश्वासन
विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय आए थे. उनकी मांग थी कि उनकी प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में थोड़ा समय दिया जाए, ताकि उनको तैयारी करने का मौका मिल सके. हमने छात्रों से ज्ञापन ले लिया है. जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और प्रयास रहेगा कि प्रथम वर्ष की परीक्षा फरवरी के तीसरे सप्ताह से और द्वितीय वर्ष की होने वाली परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह से कराई जाए.