लखनऊ : देव भाषा संस्कृत को रोजगार से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनूठी पहल की गई है. संस्कृत विषय को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर सिविल सेवाओं की तैयारी कराई गई तो अभ्यर्थियों के अच्छे परिणाम सामने आए हैं. अच्छे परिणाम से उत्साहित संस्कृत संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुभव रखने वाले शिक्षकों का पैनल बनाकर कोचिंग की व्यवस्था शुरू की है. दिसंबर 2019 से शुरू हुए इस योजना के बाद अब तक 9 परीक्षार्थी प्रशासनिक सेवा में और अन्य सेवाओं, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर इत्यादि पदों पर चयनित हो चुके हैं.
सिविल सर्विसेज की परीक्षा में आमतौर पर तैयारी करने वाले प्रतियोगी अंग्रेजी व हिंदी विषय को चुनते हैं. इनकी संख्या क्योंकि बहुत ज्यादा होती है, इसलिए प्रतियोगिता भी कड़ी होती है. संस्कृत भाषा में क्योंकि प्रतियोगियों की संख्या कम है, इसलिए उपयोगिता भी आसान है. संस्कृत विषय को लेकर सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे डॉ. शीलवंत सिंह ने बताया कि 'सिविल सेवा की कोचिंग देने से पहले पूरी गंभीरता से इसकी तैयारी की गई. संस्कृत साहित्य की पाठ्य सामग्री श्रेष्ठ जानकारों की देखरेख में तैयार की गई. जिससे कोचिंग में आ रहे अभ्यर्थियों को इसे बेहतर से समझने में आसानी हो सके. पिछले 20 वर्षों में सिविल सेवा की परीक्षा में संस्कृत साहित्य से पूछे गए सवालों को उनके हल के साथ प्रतियोगियों को दिया गया. इससे परीक्षा देने वाले शुरू में ही समझ गए कि वह किस तरह से तैयारी करें कि सफलता आसानी से प्राप्त हो. संस्कृत संस्थान की ओर से यह स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है.'
उन्होंने बताया कि 'प्रतियोगियों का सप्ताहिक टेस्ट लिया जाता है. मुख्य परीक्षा के लिए उनके लेखन कौशल को विकसित किया जाता है. सिविल सेवा में कार्यरत लोगों को बुलाकर उनके साथ बच्चों का सत्र आयोजित किया जाता है, ताकि वह उनके अनुभव को जानकर अपनी तैयारी पुख्ता कर सकें. संस्कृत विषय के साथ तैयारी करने वालों को एहसास कराया जाता है कि सिविल सेवा में पास कर लेना उतना मुश्किल नहीं है, जितना उनको लगता है. इसका नतीजा यह है कि 9 प्रतियोगी प्रदेश के सर्वोच्च रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं.' उन्होंने बताया कि 'संस्थान से कोचिंग करके निकले विद्यार्थी डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी पद पर चयनित हुए हैं. इसके साथ-साथ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अन्य परीक्षा में 12 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. साल 2022 की संघ और राज्य सिविल सेवा परीक्षा में संस्कृत विषय को लेकर 15 प्रतियोगी मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.' शीलवंत सिंह ने बताया कि 'संस्कृत भाषा को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों की सफलता को देखकर अब जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थी भी संस्कृत भाषा के अध्ययन के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान से संपर्क कर रहे हैं.'