उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े इन कॉलेजों के छात्रों को मिलेगी फीस में छूट, जानिए इसके बारे में... - हरदोई के कॉलेजों की न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े चार नए जिलों के कॉलेजों के छात्रों को फीस में राहत दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसको मंजूरी दे दी गई है. चलिए जानते हैं इसके बारे में...

लखनऊ विश्वविद्यालय.
लखनऊ विश्वविद्यालय.

By

Published : Dec 17, 2021, 9:24 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) से जुड़े चार नए जिलों के कॉलेजों और वहां के छात्रों को फीस में राहत दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इसकी मंजूरी दे दी गई है. प्रशासन की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में एग्जामिनेशन फीस और एनरोलमेंट फीस दोनों में छूट दी जाएगी. सूत्रों की माने तो इस पर विश्वविद्यालय फैसला ले चुका है. जल्द ही वित्त समिति की बैठक में इस पर मोहर लगाकर लागू कर दिया जाएगा.


गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ वर्तमान सत्र से ही चार नए जिले भी जोड़े गए हैं. इसमें, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर शामिल है. इन जिलों में संचालित कॉलेज पहले कानपुर विश्वविद्यालय से जुड़े हुए थे.

कानपुर यूनिवर्सिटी में एनुअल सिस्टम के तहत एग्जाम होता था. ऐसे में वहां पर कॉलेज से प्रति स्टूडेंट्स 650 रुपए एग्जामिनेशन फीस ली जाती थी. इन जिलों को लखनऊ विश्वविद्यालय से जोड़ने के बाद कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क और नामांकन शुल्क समेत अन्य मदों में लिए जाने वाले शुल्क में भारी बढ़ोतरी हो गई.

कई विषयों में यह शुल्क दो से तीन गुना तक बढ़ गया. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई. इसके बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस कम करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

शुल्क में यह हो सकती है कटौती

लखनऊ विश्वविद्यालय के सूत्रों की माने तो इन कॉलेजों के छात्रों से लिए जाने वाले परीक्षा शुल्क में करीब 750 रुपये की कमी होगी. नामांकन के दौरान लिया जाने वाला शुल्क भी आधा किया जाएगा. लखनऊ यूनिवर्सिटी के सूत्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी सभी कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम फीस में 750 रुपए की कमी करेगी. वहीं, नए स्टूडेंट्स के इनरोलमेंट के लिए ली जाने वाली एक हजार रुपये की फीस को भी आधी कर देगा.

सूत्रों का कहना है कि मौजूदा समय में एलयू औसतन बीए में 2000 रुपए सेमेस्टर एग्जाम फीस के तौर पर लेता है, जो इस प्रस्ताव के पास होने के बाद 1250 रुपए हो जाएगी. वहीं, बीकॉम और बीएससी में 2500 रुपए एग्जाम फीस ली जाती है. इसमें भी 750 रुपये कम कर दिए जाएंगे. इसे लेकर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के बीच में सैद्धांतिक सहमति बन गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details