उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाज कल्याण विभाग की पहल, अब फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे सर्वोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं - असीम अरुण

यूपी में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले 158 शिक्षकों को ऑनलाइन (Students of Sarvodaya Vidyalayas) प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वह छात्र छात्राओं को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 7:21 PM IST

लखनऊ :समाज कल्याण विभाग के अधीन चलने वाले प्रदेश के कुल 105 जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (Social Welfare Department) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब अंग्रेजी बोलने में निपुण किया जाएगा. इसके लिए इन विद्यालय में पढ़ा रहे अंग्रेजी शिक्षकों को पढ़ाने के साथ ही बोलने में भी निपुण किया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की ओर से शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए "अंग्रेजी साक्षरता प्रोग्राम" शुरू किया गया है. इसके तहत इन विद्यालयों के कुल 158 शिक्षकों को तीन दिनों तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अशोक फैलो लीप फॉरवर्ड संस्था की तरफ से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में कक्षा 6 से 10 तक अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण के माध्यम से इन शिक्षकों में अंग्रेजी विषय को समझने के साथ ही अंग्रेजी भाषा को सरलता से बोलते की भी ट्रेनिंग दी जा रही है.

समाज कल्याण विभाग की पहल

बच्चों को सिखाए जाएगा इंग्लिश पढ़ना और बोलना :समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि 'सर्वोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्राओं के अंग्रेजी बोलने व पढ़ने के स्तर को सुधारने के लिए अन्य विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों का चयन किया गया है. जिसे संस्था के माध्यम से अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 10 तक के छात्राओं के अंग्रेजी क्षमता को विकसित कर उन्हें भविष्य में आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं व चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग के अधीन चलने वाले इन विद्यालयों में ज्यादातर बच्चे ग्रामीण परिवेश से आते हैं, ऐसे में उन्हें अंग्रेजी बोलने व समझने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में इन बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए जहां विभाग आम बोल चाल की भाषा में पढ़ाई कर रहा है तो वहीं अब इन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान देने की तैयारी शुरू की है. ऐसे में समाज कल्याण विभाग की कोशिश है कि शिक्षकों को अंग्रेजी में दक्ष किया जा सके, जिससे वे अंग्रेजी पढ़ने और बोलने में न तो रुकें और न ही हिचकिचाएं, बल्कि धारा प्रवाह अंग्रेजी बोल सकें. जिससे आगे चलकर इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने और रोजगार पाने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.'

भागीदारी भवन

फीडबैक टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा :मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 'इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी शिक्षकों को 270 मिनट की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत सभी शिक्षक को प्रत्येक दिन 90 मिनट की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के बाद शिक्षकों ने क्या सीखा, इस बात को चेक करने के लिए फीडबैक टेस्ट लिया जाएगा. जो शिक्षक इस टेस्ट में पास होगा उसे विभाग की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने के लिए शिक्षकों को यह फीडबैक टेस्ट पास करना अनिवार्य है. टेस्ट पास न करने वाले शिक्षक को दोबारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक शिक्षक अंग्रेजी बोलने व पढ़ने में दक्ष न हो जाएं. अभी तक पूरे प्रदेश से कुल 158 शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीकरण कराया है. मंत्री असीम अरुण ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के 57 जिलों में कुल 94 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक तक की कक्षा संचालित है. इन विद्यालयों में से कुल 65 विद्यालय छात्रों के लिए और 29 छात्राओं के लिए संचालित हैं. इनमें से 43 विद्यालय सीबीएसई और 51 विद्यालय यूपी बोर्ड से सम्बद्ध हैं.'

यह भी पढ़ें : समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति लेनी है तो बायोमीट्रिक उपस्थिति सिस्टम डेवलप करना होगा अनिवार्य

यह भी पढ़ें : यूपी के सर्वोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को साइबर खतरों के प्रति किया जाएगा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details