लखनऊःटीईटी का पर्चा लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में यूपी नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ता सोमवार को कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) का पुतला जलाने के लिए निकले. इस दौरान कार्यालय पर मौजूद पुलिस बल से छात्रों की झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं के हाथ से पुतला छीन लिया और उन्हें शांत कराकर वापस भेज दिया.
सोमवार को एनएसयूआई के अध्यक्ष अनस रहमान के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से अपने हाथ में सीएम योगी का पुतला लेकर बाहर निकले. पुतला फूंकने के लिए निकले इन सभी कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई. इस दौरान लखनऊ पुलिस पुतला छीनने में ताकत झोंक रही थी तो छात्र जलाने की जिद पर अड़े थे. इसमें काफी देर तक दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की होती रही, लेकिन पुलिस के आगे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की नहीं चली. आखिर में पुलिस ने उनके हाथ से पुतला छीनकर किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया.
एनएसयूआई के अध्यक्ष अनस रहमान ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में लगातार पर्चे लीक हो रहे हैं. ये सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. एनएसयूआई लगातार छात्रों के हक को लेकर संघर्षरत है. स्टूडेंट्स के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ करने वाली इस योगी सरकार को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. सॉल्वर गैंग पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे भविष्य में इस तरह के मामले न हों.
CM योगी का पुतला फूंकने को निकले NSUI के छात्रों की पुलिस से तीखी झड़प, सपा ने कहा- 'ये छात्र विरोधी सरकार'
टीईटी का पर्चा लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ छात्र संगठनों का विरोध. कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने के लिए निकले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिस संग झड़प. समाजवादी छात्र सभा ने भी टीईटी पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को किया प्रदर्शन.
समाजवादी कार्यकर्ताओं से पुलिस की हुई नोकझोंक
एनएसयूआई के विरोध के बाद लखनऊ में टीईटी पेपर लीक मामले में समाजवादी छात्र सभा ने भी टीईटी पेपर लीक मामले में सोमवार को प्रदर्शन किया. राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए निकले समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. वहीं भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान छात्र उग्र हो गए पुलिस ने उनको रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार छात्रों की बिल्कुल भी हितैषी नहीं है. छात्रों का जितना नुकसान इस सरकार में हुआ उतना किसी सरकार में नहीं हुआ.
पेपर लीक होने का विरोध कर रही सपा ने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनने जा रही है. इन्होंने भर्तियों के नाम पर बेरोजगार युवाओं के साथ हमेशा धोखा किया है. इस सरकार का कार्यकाल भारतीयों के पेपर लीक करने में ही गुजरा जा रहा है. शाहुन खान ने बताया कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. योगी सरकार के पास 2 महीने हैं और यह 2 महीने पेपर लीक में ही निकाल देंगे. इन्हें कोई काम करना नहीं करना और ना ही भर्तियां करनी हैं. उन्होंने पहले भी पेपर लीक करवाए थे.
युवाजन सभा के जिला अध्यक्ष शाहुन खान ने कहा कि टेट के पेपर लीक मामले को लेकर हम आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी महोदय के पास आए हैं. इससे पहले भी कई पेपर लीक हुए हैं क्योंकि यह सरकार ही लीकर है. पेपर लीक में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता भी मिले हुए हैं. इसमें कुछ अधिकारी मिले हुए हैं क्योंकि पेपर सारी रात 3 ग्रुप में चला है. बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ इसमें पेपर बटा है उस संबंध में हम माननीय जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए आए हैं, कि ऐसी सरकार जो गरीबों के, बेरोजगारों के, किसानों के साथ नहीं है जो लोग पेपर लीक में लिप्त हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप