लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने बायोटेक्नोलॉजी विषय से एमएससी के प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा गेट-बी (GAT-B) के परिणामों मे अपना परचम लहराया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं. सफलता पाने वालों छात्रों में बीएससी जेनेटिक्स तृतीय वर्ष के छात्र सुमित सिंह (ऑल इंडिया रैंक 35), सुभाष चंद्र चौरसिया (आल इंडिया रैंक 114 ) और शिवांशी मदेशिया (आलोक इंडिया रैंक 129) प्रमुख हैं.
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सभी सफल छात्रों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों में उच्च शिक्षा एवं शोध के प्रति सदैव एक विशेष रुझान रहा है. आज हमारे अनेक पूर्व छात्र देश ही नहीं विदेशों के अनेक विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थानों में अपनी मेधा से उच्चतम मानदंड स्थापित कर रहे हैं.
बता दें, यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा स्थापित डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा वित्त पोषित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे और कई अन्य विश्वविद्यालयों के बायोटेक्नोलॉजी विषय से एमएससी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में केवल 1,080 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.