उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सेमेस्टर प्रणाली पर रोक लगाने की मांग को लेकर विवि के छात्रों ने किया प्रदर्शन - lucknow university news

लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्रसभा ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सेमेस्टर प्रणाली खत्म किए जाने की मांग की. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की भी मांग की.

lucknow university students protest
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 17, 2020, 9:11 AM IST

लखनऊ: सेमेस्टर प्रणाली खत्म किए जाने और बैक पेपर की परीक्षा व्यवस्था में छात्र हित की अनदेखी किए जाने के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की.

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन.
समाजवादी छात्रसभा के नेता महेंद्र यादव की अगुवाई में धरना दे रहे छात्रों में ज्यादातर राजनीति शास्त्र विभाग से संबंधित थे. परास्नातक के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने बताया कि तृतीय सेमेस्टर के पुनर्मूल्यांकन में बड़ी लापरवाही की गई है. इसलिए हम लोगों की मांग है कि बैक पेपर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को एक बार और परीक्षा देने का मौका दिया जाए, जिससे कि उनका साल खराब न हो.

धरनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने धरना खत्म कराने के लिए दबाव बनाया. छात्रों की ओर से महेंद्र यादव ने मांग पत्र पढ़कर परीक्षा नियंत्रक को सुनाया और कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें:रेलवे प्रशासन सतर्क, ट्रेन के AC कोचों को किया जा रहा सैनिटाइज

छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के आंतरिक मूल्यांकन में कई छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया है या उन्हें शून्य अंक दिए गए. यह ऐसी लापरवाही है जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है. सभी छात्रों ने आंतरिक मूल्यांकन में हिस्सा लिया है और उनके मूल्यांकन में गलती की गई है, जो विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यवस्थागत खामी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details