उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टीट्यूट ऑफ आयुष मेडिकल कॉलेज प्रशासन वसूल रहा ज्यादा फीस, लविवि परिसर में छात्रों ने किया प्रदर्शन - लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने निजी कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे इंस्टीट्यूट ऑफ आयुष मेडिकल कॉलेज भागुखेड़ा, मोहनलालगंज के 2017 बैच के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से मनमानी फीस वृद्धि कर दी गई है.

छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 12, 2021, 7:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ आयुष मेडिकल कॉलेज भागुखेड़ा के 2017 बैच के छात्र-छात्राओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को दोपहर बाद प्रदर्शन किया. इस दौरान इन छात्र-छात्राओं ने निजी कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. इनका आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से मनमानी फीस वृद्धि कर दी गई है. इसके अलावा कॉशन मनी का पैसा भी वापस नहीं कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता सीडीसी प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी और डॉक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार के आश्वासन पर छात्र शांत हुए.

छात्रों ने किया प्रदर्शन.

छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान समाजवादी छात्र सभा लखनऊ के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव समेत आदर्श सिंह आजाद, अवनीश यादव, गौरव पांडेय, आकाश कैराती, रौनक तिवारी, अभिषेक बाल्मीकि, पंकज रावत और अभिषेक श्रीवास्तव ने छात्रों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया और मांगें पूर्ण न होने तक लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया.

छात्रों की मांगे.
यह है छात्र छात्राओं के आरोप
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन प्रतिवर्ष दो लाख चार हजार रुपये फीस के बजाए तीन लाख छिहत्तर हजारे रुपये वसूलने की बात कह रहा है, जो कि छात्रों के साथ नाइंसाफी है. साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष में जमा की गई एक लाख रुपये कॉशन मनी और पचास हजार की डीडी वापस होनी थी, उसको भी प्रशासन वापस करने से मना कर रहा है. इस दौरान छात्रों ने छात्रवृत्ति का फार्म समाज कल्याण विभाग को अग्रसरित करने के लिए 5000 रुपये घूस मांगने का आरोप भी कॉलेज प्रशासन पर लगाया.


प्रशासन ने यह दिया आश्वासन
छात्रों की बात सुनने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम ने छात्र-छात्राओं से वार्ता की. जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय कुलानुशासक दिनेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया है कि तीन दिन के अंदर कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगकर छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. डीन सीडीसी प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्र छात्राओं की शिकायत मिल गई है उसके आधार पर प्रशासन की तरफ से नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-5 और 6 सितंबर को होगा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन, जानिए पूरा कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details