उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, GRC मेडिकल कॉलेज पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप - लखनऊ में छात्रों का प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उनको किसी और कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया जाए.

etv bharat
GRC मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 4, 2019, 9:16 AM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित गांधी प्रतिमा पर जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को धरना दिया. मेडिकल स्टूडेंट्स कॉलेज की अनिवार्यता प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स कॉलेज पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनको किसी और कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया जाए.

GRC मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रओं ने किया प्रदर्शन.

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि वे 2016 में नीट काउंसलिंग के जरिए बीकेटी स्थित जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज आए थे. उन्होंने महंगी फीस भरी है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-DG कारागार आनंद कुमार को मिली DG होमगार्ड की जिम्मेदारी

छात्रों का कहना है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने कॉलेज पर दो साल की रोक लगा दी थी. 2019 में फिर से इंस्पेक्शन हुआ तब भी अनियमितता पाई गई. इसी वजह से एक बार फिर कॉलेज पर रोक लगा दी गई. ऐसे में उनके भविष्य पर संकट है. इसलिए मांग की जा रही है कि जीसीआरजी का अनिवार्य प्रमाण पत्र रद्द कर दिया जाए और स्टूडेंट्स को किसी अन्य कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details