लखनऊःराजधानी में मंगलवार को विभिन्न शहीद स्मारकों पर महाराजा सुहेलदेव की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लखनऊ नगर निगम के सरकारी स्कूल अमीनाबाद इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी महाराजा सुहेलदेव को उनकी जयंती पर याद किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया.
छात्रों ने मनाई महाराजा सुहेलदेव की जयंती, दिया ये खास संदेश
महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर गोमती नदी किनारे शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लखनऊ नगर निगम के अमीनाबाद इंटर कॉलेज के छात्रों ने महाराजा सुहेलदेव को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान छात्रों ने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील भी की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा थे. इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी मौजूद रहे.
अमीनाबाद इंटर कॉलेज के छात्रों ने मनाई महाराजा सुहेलदेव की जयंती.
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लालजी साहब मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूले के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है.