उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परीक्षा शेड्यूल पर छात्रों ने जताई आपत्ति, VC को सौंपा ज्ञापन - एलएलबी के थर्ड सेमेस्टर

यूपी के लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी के सभी पेपर को पुनः कराने का छात्रों ने विरोध ने किया. छात्रों का कहना है कि जो दो पेपर नहीं हुए हैं सिर्फ उन्हीं की परीक्षा काराई जाए.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परीक्षा शेड्यूल पर छात्रों ने जताई आपत्ति.

By

Published : Jan 5, 2020, 10:41 AM IST

लखनऊः पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी के थर्ड सेमेस्टर पेपर के लीक होने के बाद अब सभी छह पेपर के लिए दोबारा टाइम टेबल आया है. इस मामले में शनिवार को छात्रों ने कुलपति से मिलकर सभी पेपर दोबारा न कराने से संबंधित ज्ञापन सौंपा. छात्रों की मांग है कि जो दो पेपर होने से बच गए थे, सिर्फ वही दो पेपर हों.

लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परीक्षा शेड्यूल पर छात्रों ने जताई आपत्ति.

लखनऊ विश्वविद्यालय के एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के पेपर लीक का मामला काफी चर्चा में रहा, जिसके बाद इस मामले में वायरल ऑडियो क्लिप से संबंधित लखनऊ विश्वविद्यालय के कई लोगों पर थाना हसनगंज में एफआईआर दर्ज हुई. वहीं ऑडियो क्लिप में ऋचा मिश्रा के खिलाफ भी पेपर के विषय में हुई डिसकस को लेकर इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ. कुछ समय बाद मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसटीएफ जांच का आदेश दे दिया था.

इसे भी पढ़ेंः-IGRS की सुनवाई में लखनऊ पुलिस बनी अव्वल, लगातार दूसरी बार पहले पायदान पर

शनिवार को छात्र संघ के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में बैठकर वीसी से मिलने की मांग की, जिसके बाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ने छात्रों को समझाया और कुछ छात्रों को कुलपति से मिलने के लिए भेजा गया. वहीं अन्य छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में जमीन पर पर बैठे रहे. सुरक्षा के मद्देनजर इस बीच काफी पुलिस और पीएसी भी मुस्तैद रही. फिलहाल इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय के वीसी आलोक कुमार राय ने मीडिया से कुछ भी बात करने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details