लखनऊः पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी के थर्ड सेमेस्टर पेपर के लीक होने के बाद अब सभी छह पेपर के लिए दोबारा टाइम टेबल आया है. इस मामले में शनिवार को छात्रों ने कुलपति से मिलकर सभी पेपर दोबारा न कराने से संबंधित ज्ञापन सौंपा. छात्रों की मांग है कि जो दो पेपर होने से बच गए थे, सिर्फ वही दो पेपर हों.
लखनऊ विश्वविद्यालय के एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के पेपर लीक का मामला काफी चर्चा में रहा, जिसके बाद इस मामले में वायरल ऑडियो क्लिप से संबंधित लखनऊ विश्वविद्यालय के कई लोगों पर थाना हसनगंज में एफआईआर दर्ज हुई. वहीं ऑडियो क्लिप में ऋचा मिश्रा के खिलाफ भी पेपर के विषय में हुई डिसकस को लेकर इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ. कुछ समय बाद मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसटीएफ जांच का आदेश दे दिया था.