लखनऊ : शहर में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर सोमवार को ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल के छोट-छोटे बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. छात्रों ने कई स्लोगन लिखी हुई तख्तियां अपने हाथों में लेकर लोगों से अपना बहु कीमती वोट देने की अपील की और साथ ही कहा कि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा.
देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. वहीं, 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 9 जिलों में चौथे चरण का मतदान किया जाएगा. ऐसे में वोटरों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजन हुआ. इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने लोगों को स्लोगन से लिखी हुई तख्तियों के माध्यम से मतदान करने की अपील की.