उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों का मतदाताओं को संदेश, कहा आपका एक वोट लोकतंत्र को करेगा मजबूत - शत-प्रतिशत मतदान

लखनऊ में ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल के बच्चों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. स्लोगन लिखी हुई तख्तियां अपने हाथों में लेकर बच्चों ने कहा कि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा.

etv bharat
बच्चों ने मतदान के लिए जागरूक किया

By

Published : Feb 21, 2022, 6:17 PM IST

लखनऊ : शहर में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर सोमवार को ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल के छोट-छोटे बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. छात्रों ने कई स्लोगन लिखी हुई तख्तियां अपने हाथों में लेकर लोगों से अपना बहु कीमती वोट देने की अपील की और साथ ही कहा कि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा.

देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. वहीं, 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 9 जिलों में चौथे चरण का मतदान किया जाएगा. ऐसे में वोटरों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजन हुआ. इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने लोगों को स्लोगन से लिखी हुई तख्तियों के माध्यम से मतदान करने की अपील की.

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए दो तस्कर, 1 करोड़ 19 लाख का सोना जब्त

वहीं, बच्चों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के साथ-साथ समाज में व्याप्त घूसखोरी, चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ भी अपनी आवाज उठाई. बता दे कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव किए जाने हैं. इनमें से तीन चरण के चुनाव सकुशल संपन्न हो चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details