लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. छात्र विश्वविद्यालय में बने छात्रसंघ भवन की दुर्दशा को लेकर नाराज हैं. विश्वविद्यालय में बीते करीब 15-16 वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. छात्रों का आरोप है कि बावजूद इसके हर साल छात्रों से दाखिले के समय ही छात्रसंघ शुल्क लिया जाता है. यह शुल्क करीब चार से पांच रुपये तक है. हर साल करीब 15 से 18 हजार छात्र-छात्राएं दाखिले ले रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कई वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ है. पैसा है, बावजूद इसके छात्रसंघ भवन का रख-रखाव नहीं किया जा रहा है.
छात्रों की ओर से मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा गया. छात्रों ने साफ किया है कि अगर 48 घंटे के अंदर छात्रों की मांगों को नहीं पूरा किया गया तो समस्त छात्र खुद ही साफ-सफाई का कार्य शुरू करेंगे. चंदा लेकर बोर्ड लगाने का कार्य करेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से आर्यन मिश्रा, देव सिंह, सार्थक शुक्ला, नवीन पटेल, हिमांशु तिवारी, आकाश अवस्थी एवं अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - बदायूं में बोले सीएम योगी, उनके लिए खानदान था अहम, पर मेरे लिए सबकुछ हैं आप लोग