उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में तमिल,और एक्वेटिक वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन में नहीं आए आवेदन - वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन डिप्लोमा कोर्स

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने इस बार तमिल और एक्वेटिक वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन के डिप्लोमा कोर्सेज में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. इन कोर्सेज में एक भी छात्र ने आवेदन नहीं किया है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी.

छात्रों ने तमिल,वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन में नहीं किए आवेदन
छात्रों ने तमिल,वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन में नहीं किए आवेदन

By

Published : Oct 12, 2020, 3:18 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में इस साल तमिल और एक्वेटिक वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आवेदन का खाता तक नहीं खुला है. विश्वविद्यालय ने अपने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आवेदनों का ब्यौरा जारी कर दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय में लगभग 28 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए थे.

दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन के हिसाब से सिर्फ छह पाठ्यक्रमों के संचालन की स्थिति बन रही है. बाकी कोर्सेज को शुरू करने के लिए अभी लखनऊ विश्वविद्यालय असमंजस में है. लखनऊ विश्वविद्यालय के इन पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एकरूपता लाने के लिए इस साल कई बदलाव भी किए गए हैं. इसके बावजूद इनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा, साइबर लॉ पीजी डिप्लोमा, डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन, पीजी डिप्लोमा गर्भ संस्कार, पीजी डिप्लोमा नेचुरोपैथी, पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटीज ,एंव ह्यूमन राइट और पीजी डिप्लोमा इन योगा के आवेदकों को ही अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा गया है.

पीजी डिप्लोमा सीट और आवेदन

पीजी डिप्लोमा सीट आवेदन
एपिडेमियोलॉजी एंड बायोस्टेट 30 7
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट 60 6
रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ 30 5
एचआईवी एड्स एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन 30 2
राइट टू इनफार्मेशन एंड डेमोक्रेसी 30 3
तमिल 20 0
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट 40 6
बायोडायवर्सिटी वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट 40 11
एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी 15 5
इंफॉर्मेशन एंड साइबर सिक्योरिटी 30 4
साइबर लॉ 40 20
डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन 30 26
गर्भ संस्कार पीजी डिप्लोमा नेचुरोपैथी 30 25
सोशल ड्यूटीज एंड ह्यूमन राइट्स 30 28
योगा 40 44
रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस 15 6


एडवांस डिप्लोमा सीट और सीट

एडवांस डिप्लोमा सीट सीट
क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स 30 10
फ्रेंच रेगुलर 30 2
फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस 30 1

डिप्लोमा सीट और आवेदन

डिप्लोमा सीट आवेदन
डाटा एनालिसिस विद सटेस्टिकल पैकेज फॉर सोशल साइंसेज 30 9
इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिस्ट्रब्यूशन 30 11
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेगुलर 20 2
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस 30 4


सर्टिफिकेट कोर्स सीट और सीट

सर्टिफिकेट कोर्स सीट सीट
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेगुलर 20 2
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस 30 1
आर्थ्रोनोलॉजी 20 2
एक्वेटिक वाइल्ड लाइफ कन्वर्सेशन 20 0
वेटलैंड मैनेजमेंट 20 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details